बेटा बड़ा हो गया था..धूमधाम से अपना जन्मदिन 5 स्टार होटल से मनाना चाह रहा था..एक बहुत सम्पन्न औधोगिक घराने से था तंगी वाली कोई बात ही नही....माँ से पूछा मां बोली कितना खर्च आएगा ...बेटा बोला करीब 50000 ...मां बोली...क्या ऐसा नही हो सकता पार्टी किसी छोटे होटल या घर पर कर लो और जो पैसे बचे वो अपने ड्राइवर के बच्चों को दे दे बहुत होशियार बच्चे है बहुत अच्छे स्कूल में पढ़ सकेंगे .....लेकिन बेटे का..मुँह बन गया बुरा लगा उसे....तो माँ बोली....तुम्हे जैसा ठीक लगे अभी 3 दिन है सोच लेना...बाकी तुम्हारी मर्जी.... बेटे को जो भी लगा तीन बाद उसने घर पर ही जन्मदिन मनाया बचे हुए पूरे पैसे माँ को दे दिए मां ने 20000 ड्राइवर के बच्चों को सौप दिए और बाकी पैसे बेटे को देकर कहा खर्च तुम ही करना पर किसी अच्छे कार्य के लिए🙏🙏🙏🙏 वर्षो बाद जब बेटा अच्छे से पढ़ाई करने लगा तो उसे 1 लाख की स्कॉलरशिप मिली उसने माँ को भेजकर ये कहा माँ ये राशि संसद अटैक में शहीद हुए जवानों की बच्चो की पढ़ाई के लिए समर्पित कर देना🙏🙏 1 लाख की राशि से ज्यादा माँ का संस्कार आईडिया जोरदार था .......इंफोसिस की चेयरपर्सन #सुधा मूर्ति और उनके बेटे #रोहन का किस्सा है ये जिसे माँ खुद बताती है🙏🙏 हर दिन ही मनाओ मां के साथ मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं PVC pipe and fittings uPVC pipe and fittings CPVC pipe and fittings SWR pipe and fittings Somany bathware CP and Sanitary kitchen steel sink
Submit Your Enquiry